अभाविप की बैठक में छात्र हितों को लेकर कार्यक्रम आयोजित करने पर सहमति
छात्र संवाद और संगठन विस्तार पर दिया गया विशेष जोर
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) महागामा नगर इकाई की एक महत्वपूर्ण बैठक सोमवार को नगर मंत्री सूरज कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में परिषद की आगामी गतिविधियों और छात्रहित से जुड़े कार्यक्रमों को लेकर विस्तारपूर्वक चर्चा की गयी. इस अवसर पर नगर मंत्री सूरज कुमार ने कहा कि विद्यार्थी परिषद छात्र शक्ति का प्रतीक है और इसके खिलाफ किसी प्रकार का भ्रामक प्रचार अथवा संगठन को बदनाम करने की कोशिश कभी सफल नहीं हो सकती. उन्होंने कहा कि संगठन की विचारधारा और मूल्यों को और अधिक सशक्त बनाते हुए छात्रों और युवाओं को जोड़ने के प्रयास किए जाएंगे. बैठक में निर्णय लिया गया कि परिषद आने वाले दिनों में छात्र कल्याण, शिक्षा और सामाजिक सरोकारों से जुड़े विषयों पर विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम, सेमिनार एवं संवाद सत्र आयोजित करेगी. इसके साथ ही संगठन के कार्यकर्ताओं के बीच संवाद और समन्वय को और मजबूत बनाने पर भी बल दिया गया. बैठक में प्रमुख रूप से जिला सोशल मीडिया प्रभारी रोशन शुक्ला, पूर्व जिला संयोजक सुमित मंडल, सानू कुमार, खंड कार्यवाह ऋतिक कुमार, स्वदेशी जागरण मंच के हिमांशु दुबे सहित सानिया, सुमा, मौसम, तनु, पल्लवी, काजल, गुड़िया, योगा सिंह, शिवम, सूरज सिंह, राधेश्याम, आर्यन आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
