बाइक की टक्कर से तीन युवक घायल, एक की हालत गंभीर
सोनालाल सोरेन को गोड्डा रेफर, महागामा में हुआ प्राथमिक इलाज
महागामा थाना क्षेत्र अंतर्गत बिजली ऑफिस के सामने मुख्य सड़क पर रविवार की शाम एक तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में दो महागामा निवासी और एक कैथिया गांव का युवक शामिल है. दुर्घटना में घायल युवकों की पहचान आशीष कुमार (18 वर्ष), विक्की कुमार (18 वर्ष) दोनों महागामा निवासी तथा सोना लाल सोरेन (कैथिया गांव निवासी) के रूप में हुई है. घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों की मदद से तीनों घायलों को रेफरल अस्पताल महागामा लाया गया. अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सकों ने बताया कि सोनालाल सोरेन की स्थिति गंभीर है. उसे बेहतर इलाज के लिए गोड्डा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. अन्य दो घायलों का इलाज महागामा रेफरल अस्पताल में चल रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि मुख्य सड़क पर अक्सर बाइक सवार तेज रफ्तार में लापरवाही से वाहन चलाते हैं, जिससे दुर्घटनाएं आम हो गयी हैं. पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
