जनप्रतिनिधि, पंचायत सचिव व रोजगार सेवकों को दिया गया प्रशिक्षण

आदि कर्मयोगी अभियान की सफलता को लेकर ग्रामीण विकास योजनाओं का चयन आवश्यक

By SANJEET KUMAR | September 10, 2025 11:35 PM

बोआरीजोर प्रखंड के सभागार भवन में जनप्रतिनिधि, पंचायत सचिव एवं रोजगार सेवकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. कार्यक्रम का उद्घाटन प्रमुख जशीनता हेंब्रम बीडियो मिथिलेश कुमार सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. अपने उद्घाटन संबोधन में प्रमुख ने बताया कि भारत सरकार के जनजातीय मंत्रालय के निर्देशानुसार आदि कर्मयोगी अभियान चलाया जा रहा है, जिसका मुख्य उद्देश्य आदिवासी बहुल गांवों का सर्वांगीण विकास करना है. उन्होंने बताया कि अभियान के प्रथम चरण में प्रखंड के 46 आदिवासी बहुल गांवों को चिन्हित किया गया है. प्रमुख ने उपस्थित सभी लोगों से अपील की कि इस महत्वपूर्ण योजना को सफल बनाने के लिए सभी एकजुट होकर कार्य करें और गांवों के लिए आवश्यक मूलभूत योजनाओं का चयन करें ताकि अधिक से अधिक ग्रामीण लाभान्वित हो सकें. उन्होंने कहा कि अभियान को सुचारू रूप से चलाने के लिए 22 सदस्यीय टीम बनायी गयी है, जिसमें पंचायत सचिव नोडल पदाधिकारी के रूप में कार्य करेंगे. बीडीओ ने बताया कि 14 से 25 सितंबर तक सदस्यों द्वारा गांवों में सेवा केंद्र के माध्यम से मूलभूत योजनाओं का चयन किया जाएगा. इसके बाद 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर विशेष ग्राम सभा में इन योजनाओं को पारित किया जाएगा. इस अवसर पर जीपीएस किशोर झा, कुमोद मेहरा, शशिधर यादव, सुरेश मरांडी, मुरलीधर महतो, अंजला सोरेन, समोली मरांडी, भागो मरांडी, महेंद्र किस्कू, सुखलाल सोरेन, मनोज मरांडी सहित अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है