स्कूलों में बच्चों के बीच कराया गया मॉक ड्रिल

युद्ध की स्थिति में बताये गये सुरक्षा के उपाय

By SANJEET KUMAR | May 7, 2025 11:41 PM

भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध की स्थिति को लेकर बुधवार को पथरगामा के विभिन्न स्कूलों में मॉक ड्रिल कराया गया. मॉक ड्रिल के दौरान सायरण बजाया गया. सायरन बजते ही ट्रेनिंग के अनुसार संभावित खतरे से बचने के लिए छात्र-छात्राएं बेंच डेस्क के नीचे छिप गये. कई बच्चे जमीन पर लेट गये. कई बच्चे दीवार के सहारे खड़े हो गये. इस मॉक ड्रिल के बारे में बच्चों को बताया गया कि युद्ध की स्थिति में सुरक्षा के लिए क्या उपाय करने हैं. बताया गया कि युद्ध की स्थिति में सप्ताह दस दिन के लिए आवश्यक सामग्री पहले से घर में जुटा कर रखनी है, ताकि युद्ध की स्थिति में कोई परेशानी ना हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है