मेला के दौरान पूर्व के विवाद को लेकर हुई मारपीट, छह घायल

49 मुहर्रम जुलूस के दौरान तैनात एसडीओ, एसडीपीओ, हज आयोग के सदस्य

By SANJEET KUMAR | July 6, 2025 11:29 PM

मुहर्रम पर्व को लेकर मेहरमा के डोय में पहलाम के दौरान लगी मेले में हरिपुर व कुमरडीहा गांव के लोगों के बीच जमकर मारपीट हो गयी. इस दौरान दोनों गांव के छह लोग घायल हो गये. सभी घायलों को पुलिस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेहरमा भेजा गया. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ऑन ड्यूटी पर मौजूद डॉ विवेक कुमार सिन्हा ने सभी का प्राथमिक उपचार के दौरान तीन व्यक्ति को बेहतर उपचार के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद महागामा एसडीओ आलोक वरण केसरी व एसडीपीओ चंद्रशेखर आजाद, बीडीओ अभिनव कुमार ने घटनास्थल पर पहुंचकर सभी लोगों को समझाकर पहलाम करवाया. घटना के बारे में एसडीओ ने बताया कि पुरानी रंजिश के कारण घटना हुई है. घटना को अंजाम देने वालों की पहचान की जा रही है. पहचान के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है