समाजसेवा को बनाया जीवन का लक्ष्य

जज्बे को सलाम, खुद से ज्यादा दूसरों की फिक्र कर रहे बुजुर्ग

By SANJEET KUMAR | September 11, 2025 11:46 PM

गोड्डा में ऐसे कई लोग हैं जिन्होंने अपने जीवन को केवल अपने लिए नहीं, बल्कि समाज की भलाई के लिए समर्पित कर दिया है. वे न तो अपने आराम की परवाह करते हैं, न ही जीवन के सुख-सुविधाओं की, बस दूसरों की मदद में जुटे रहते हैं. संघर्षों और चुनौतियों के बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी, बल्कि अपने कर्मों से समाज को एक नयी दिशा दी है. यह रिपोर्ट ऐसे ही समाजसेवियों की कहानी बयां करती है, जिन्होंने निस्वार्थ भाव से लोगों की सेवा कर यह सिद्ध किया कि इंसानियत अभी भी ज़िंदा है और सच्चे नायक सिर्फ फिल्मों में नहीं, हमारे आस-पास भी होते हैं.

सेवानिवृत्ति के बाद भी शिक्षा से जुड़े हैं अरुण कुमार सिंह

प्राथमिक विद्यालय पंचपहाड़, पोड़ैयाहाट से वर्ष 2024 में सेवानिवृत्त हुए अरुण कुमार सिंह अब पूरी तरह से गांव के बच्चों की सेवा में जुटे हैं. श्री सिंह प्रतिदिन बच्चों को नि:शुल्क पढ़ाते हैं और विशेष रूप से गणित एवं हिन्दी विषय की शिक्षा दे रहे हैं. उनके प्रयास से बच्चों का सतत बौद्धिक विकास हो रहा है. उनकी समर्पित सेवा ग्रामीण शिक्षा के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गयी है.

समाज को भक्ति का संदेश दे रहे हैं बाबूलाल यादव

गोड्डा गर्ल्स हाई स्कूल से सेवानिवृत्त बाबूलाल यादव अब धार्मिक कार्यों में संलग्न हैं. गोड्डा शहर निवासी श्री यादव बच्चों को शिक्षा देने के बाद समाज को भक्ति और मानवता का पाठ पढ़ा रहे हैं. वे प्रतिदिन सुबह-शाम पूजा-पाठ करते हैं और आसपास के लोगों को सच्ची श्रद्धा, पूजा पद्धति व मानव सेवा के महत्व से अवगत कराते हैं. उनका जीवन अब भक्ति और समाजसेवा के समर्पण का आदर्श बन गया है.

ग्रामीण महिलाओं को शिक्षा का महत्व बता रहीं रंभा देवी

गोड्डा के हरिपुर स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय से सेवानिवृत्त रंभा देवी अब गांव की महिलाओं को निःशुल्क शिक्षा दे रही हैं. वर्षों तक बच्चियों को पढ़ाने के बाद वे अब महिलाओं को शिक्षा के महत्व और आवश्यकता के बारे में गांव के सभा भवनों में जाकर जागरूक कर रही हैं. रंभा देवी का उद्देश्य महिलाओं में शिक्षा का प्रचार-प्रसार कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है, जिससे समाज का विकास सुनिश्चित हो सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है