बारकोप मोड़ के पास बाइक से गिर कर दंपती घायल
घायल महड़ा गोड्डा का रहने वाला था. दुर्घटना में बाइक सवार राफेल मरांडी को हाथ और पैर में चोट लगी है. बाइक पर पीछे बैठी पत्नी आंशिक रूप से घायल है.
पथरगामा. गोड्डा-पथरगामा मुख्य मार्ग पर बारकोप मोड़ के आगे शनिवार को बाइक दुर्घटना में दंपती घायल हो गया. स्थानीय ग्रामीणों की मदद से घायल को इलाज के लिए पथरगामा अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सक डॉ प्रभाकर कुमार ने घायल का प्राथमिक उपचार किया. घायल महड़ा गोड्डा का रहने वाला था. दुर्घटना में बाइक सवार राफेल मरांडी को हाथ और पैर में चोट लगी है. बाइक पर पीछे बैठी पत्नी आंशिक रूप से घायल है. जानकारी के अनुसार दंपती पथरगामा से गोड्डा जा रहे थे. इस क्रम में बारकोप मोड़ के पास ऑटो से साइड लेने के दौरान बाइक अनियंत्रित हो गयी. बाइक सवार दंपती गिर गया. नाले में गिरी बाइक, बच गयी बाइक सवार की जान हनवारा. थाना क्षेत्र में सड़क किनारे फ्लैंक न होने के कारण शनिवार की शाम मोटरसाइकिल फिसलकर नाले में जा गिरी. हादसे में बाइक सवार की जान बाल-बाल गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार, बाइक सवार स्थानीय निवासी था, जो रोज की तरह अपने कार्य से लौट रहा था. सड़क किनारे पर्याप्त जगह न होने की वजह से असंतुलन बिगड़ गया. बाइक सीधे नाले में जा गिरी. स्थानीय लोगों की मदद से चालक को सुरक्षित बाहर निकाला गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
