आवास योजनाओं में तेजी लायें, लाभुकों को करें जागरूक : बीडीओ

बोआरीजोर में पंचायत सचिव, रोजगार सेवक और जेई के साथ समीक्षा बैठक

By SANJEET KUMAR | August 20, 2025 12:11 AM

बोआरीजोर प्रखंड सभागार भवन में सोमवार को बीडीओ मिथिलेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में पंचायत सचिव, रोजगार सेवक एवं जूनियर इंजीनियरों की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में बीडीओ ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में अबुआ आवास, प्रधानमंत्री आवास और जनमन आवास योजना के तहत गरीबों के लिए घरों का निर्माण किया जा रहा है. जनमन योजना के तहत आदिम जनजाति समुदाय को प्राथमिकता दी जा रही है. उन्होंने कहा कि सभी संबंधित कर्मी लाभुकों तक पहुंचकर उन्हें घर निर्माण में सहयोग करें. जो लाभुक सरकार से राशि प्राप्त करने के बावजूद मकान नहीं बना रहे हैं, उन्हें प्रेरित करें. चेतावनी दी गई कि ऐसे लाभुकों पर कार्रवाई की जाएगी. बैठक में मनरेगा योजना की भी समीक्षा की गयी. बीडीओ ने कहा कि वर्तमान में मनरेगा से बागवानी का कार्य चल रहा है. इसमें प्रगति लाते हुए अधिक से अधिक मजदूरों को रोजगार से जोड़ा जाये. बैठक में बीपीओ संजीव कुमार, तारीक अजीज, गरीब हरिजन सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है