कृषि विज्ञान केंद्र गोड्डा में वैज्ञानिक सलाहकार समिति की 19वीं बैठक संपन्न

किसानों के हित में नई कृषि पुस्तिका का विमोचन, कृषि विकास में तकनीकी सहयोग पर जोर

By SANJEET KUMAR | September 10, 2025 11:31 PM

कृषि विज्ञान केंद्र गोड्डा में वैज्ञानिक सलाहकार समिति की 19वीं बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता कृषि प्रौद्योगिकी अनुप्रयोग अनुसंधान संस्थान (अटारी), पटना के निदेशक डॉ. अंजनी कुमार ने की. बैठक का संयुक्त उद्घाटन अटारी निदेशक डॉ. अंजनी कुमार, निदेशक एक्सटेंशन रांची रेखा सिन्हा, तिलकामांझी कृषि महाविद्यालय के अमृत कुमार झा, जीवीटी रांची के मनोज कुमार मिश्रा एवं जीवीटी गोड्डा के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. रविशंकर ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. बैठक में कृषि पुस्तिका का विमोचन किया गया. वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. रविशंकर ने स्वागत भाषण में पिछले वर्ष की उपलब्धियों व आगामी कार्ययोजना प्रस्तुत की. उन्होंने बताया कि केंद्र ने किसानों को तकनीकी प्रशिक्षण, विविधीकृत खेती, प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन एवं महिला-युवा उद्यमिता विकास में विशेष कार्य किये हैं. अटारी निदेशक डॉ. अंजनी कुमार ने कृषि केंद्रों को कृषि विकास का आधार बताते हुए उनके योगदान की सराहना की. जिला कृषि पदाधिकारी, उद्यान पदाधिकारी, मत्स्य पदाधिकारी, एटीएम, बीटीएम, एफपीओ, प्रगतिशील किसान एवं केवीके कर्मचारी भी बैठक में शामिल रहे और महत्वपूर्ण सुझाव दिये. डॉ. रविशंकर ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कृषि विज्ञान केंद्र गोड्डा जिले में वैज्ञानिक तकनीकों के माध्यम से समृद्ध और आत्मनिर्भर कृषि प्रणाली को बढ़ावा देता रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है