बच्चों ने दी रंगारंग प्रस्तुतियां, खूब बजी तालियां

राम आयेंगें...पर यशस्वनी एवं साकानाका- बुमबुम की प्रस्तुति कर नहीं परी ने मचाया धमाल

By SANJEET KUMAR | June 27, 2025 10:08 PM

प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह के दौरान जहां बच्चों को सम्मानित किया गया, वहीं स्वयं बच्चों ने अपने नृत्य से लोगों का मन मोह लिया. नन्हीं परी यशस्विनी ने राम आयेंगे… जैसे गीत की प्रस्तुति कर अपने सधे व प्रशिक्षित नृत्य गतिविधियों का परिचय दिया. कार्यक्रम आरंभ होने से पहले यशस्विनी ने अपने नृत्य का आगाज़ किया. इस दौरान श्रेयांशी ने अपने नृत्य मैंने पायल है छनकाई की प्रस्तुति कर समां बांध दिया. वहीं, अतिथियों का स्वागत तनुजा ने वेलकम सॉन्ग पर नृत्य कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई. जबकि, समापन कार्यक्रम से पहले भीड़ में ही कुमारी सगुन ने साका नाका बूम बूम… के बेहतर नृत्य से सभी अतिथियों को ताली बजाने पर मजबूर कर दिया. इस दौरान बच्चों को प्रभात खबर की ओर से मेमेंटो देकर सम्मानित किया गया. डीपीआरओ आशीष कुमार, खेल पदाधिकारी प्राण महतो, खेल संघ सचिव सुरजीत झा ने मोमेंटो देकर बच्चों को सम्मानित किया. इस अवसर पर गुरुकुल डांस एकेडमी की निदेशिका आरती कुमारी के साथ बच्चों के अभिभावकों की अतिथियों ने जमकर तारीफ की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है