लैंड ट्रिब्यूनल के माध्यम से रैयत को मिला भूमि मुआवजा की राशि
रैयत मानवेल हांसदा को मिला मुआवजा, ग्रामीणों से मुआवजा के सदुपयोग की अपील
राजमहल ओपन कास्ट प्रोजेक्ट के तहत तालझारी मौज में भूमि अधिग्रहण के दौरान रैयत मानवेल हांसदा की जमीन का मुआवजा राशि परियोजना प्रबंधन द्वारा ट्रिब्यूनल कोर्ट में जमा किया गया था. क्षेत्रीय महाप्रबंधक एएन नायक के मार्गदर्शन में मानव संसाधन विभाग की तत्परता से मानवेल को मुआवजा राशि प्राप्त हुई. मुआवजा राशि मिलने पर मानवेल ने परियोजना प्रबंधन एवं न्यायालय को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि परियोजना न केवल ग्रामीण जमीन अधिग्रहण करती है, बल्कि ग्रामीणों की सहायता भी करती है. मुआवजा वितरण पारदर्शिता के साथ किया जा रहा है, जिससे रैयतों को कोई आशंका नहीं होनी चाहिए. प्रोजेक्ट प्रबंधन की ओर से ग्रामीणों से अपील की गयी कि वे मुआवजा राशि का सदुपयोग करें और इसे अच्छे कार्यों में लगायें. साथ ही, रैयतों से परियोजना के विकास एवं विस्तार में सहयोग करने का आग्रह भी किया गया. मानवेल ने उम्मीद जतायी कि परियोजना प्रबंधन क्षेत्र के समग्र विकास में निरंतर योगदान देगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
