गड्ढों में तब्दील हुआ पिरोजपुर-मेहरमा मुख्य मार्ग
बारिश ने बढ़ायी लोगों की मुसीबत, आवागमन हुआ मुश्किल
मेहरमा थाना क्षेत्र के पिरोजपुर स्थित सिदो-कान्हू चौक से मेहरमा की ओर जाने वाला मुख्य मार्ग इन दिनों जर्जर स्थिति में है. सड़क पर दर्जनों स्थानों पर गहरे गड्ढे बन चुके हैं, जिससे यह मार्ग चलने लायक नहीं रह गया है. खासकर सिदो-कान्हू चौक के समीप कई महीनों से बने गड्ढे लोगों के आक्रोश का कारण बन गये हैं. सड़क पर सत्संग भवन के पास की स्थिति भी बेहद खराब है. दो दिन पूर्व स्थानीय प्रशासन ने कुछ जगहों पर पत्थर डस्ट डलवाया था, लेकिन बारिश ने उसे बहा दिया. सोमवार रात से हो रही लगातार बारिश ने गड्ढों को तालाब का रूप दे दिया है, जिससे राहगीरों को आवागमन में भारी परेशानी हो रही है. कई लोग गड्ढों में गिरकर घायल भी हो चुके हैं. स्थानीय लोगों ने शीघ्र मरम्मत की मांग की है.
सुड़नी गांव में सड़क पर जलजमाव से ग्रामीण परेशान
मेहरमा प्रखंड के सुड़नी गांव में मुख्य सड़क पर वर्षभर जलजमाव की समस्या से ग्रामीणों का जनजीवन प्रभावित है. सबसे अधिक परेशानी स्कूली बच्चों को उठानी पड़ रही है. इस संबंध में ग्रामीणों ने अतिक्रमण को समस्या की जड़ बताते हुए सीओ मदन महली को एक सामूहिक आवेदन सौंपा है. ग्रामीणों ने बताया कि स्व. भरत मंडल के घर से रमेश दास होते हुए रामधनी साह के घर तक पक्की नाला निर्माण की योजना पंचायत द्वारा 15वें वित्त आयोग की राशि से स्वीकृत की गयी थी. लेकिन कुछ लोगों द्वारा सरकारी जमीन पर अतिक्रमण किये जाने से नाला निर्माण कार्य बाधित हो गया. इस वजह से वर्षभर घरों का पानी व बारिश का जल सड़क पर जमा रहता है, जिससे कीचड़ और जलजमाव की स्थिति बनी रहती है. इससे बीमारियों के फैलने का खतरा भी बना रहता है. सीओ ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अंचल अमीन को दो दिनों के भीतर सरकारी भूमि की मापी कर चिन्हांकन का निर्देश दिया है. ग्रामीणों को जल्द समाधान की उम्मीद है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
