गोड्डा में झमाझम बारिश से किसानों को राहत, फसलों को मिला जीवनदान
बारिश से खेतों में नमी, सिंचाई पर खर्च कम, जनजीवन हुआ अस्त-व्यस्त
गोड्डा जिले में गुरुवार दोपहर हुई मूसलाधार बारिश ने लंबे समय से वर्षा का इंतजार कर रहे किसानों के चेहरे पर मुस्कान ला दी. बारिश से खेतों में नमी लौट आई है, जिससे फसलें लहलहा उठी हैं. किसानों का कहना है कि इस वर्षा से धान और अन्य खरीफ फसलों की वृद्धि को नई गति मिलेगी, साथ ही सिंचाई पर होने वाला खर्च भी बचेगा. किसानों के अनुसार, यदि इसी प्रकार कुछ और दिनों तक बारिश होती रही, तो उत्पादन में भी अपेक्षाकृत वृद्धि होगी. खेतों को प्राकृतिक जल मिलने से फसलों की गुणवत्ता में भी सुधार आने की संभावना है.
लगातार बारिश से जनजीवन प्रभावित, सड़कों पर जलजमाव
गुरुवार को दोपहर तक हुई मूसलाधार बारिश के साथ ही बुधवार शाम से जारी रुक-रुक कर बारिश ने जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है. गोड्डा शहर के सरकंडा चौक, नहर चौक सहित कई प्रमुख सड़कों पर भारी जलजमाव हो गया है. इससे वाहनों की आवाजाही बाधित हुई और कई जगहों पर ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गयी. ग्रामीण इलाकों में कच्चे और फूस के घरों में रहने वाले परिवारों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सड़कों, नालों और गड्ढों में पानी भर जाने से आमजन को आवागमन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. हाट-बाजारों में सन्नाटा छाया रहा और व्यावसायिक गतिविधियों पर असर पड़ा.65 मिमी वर्षा दर्ज, राज्य में गोड्डा सबसे गर्म
मौसम विभाग के अनुसार, जिले में गुरुवार को 65 मिमी वर्षा दर्ज की गयी. कृषि वैज्ञानिक डॉ. रजनीश प्रसाद ने बताया कि 1 जून से 10 सितंबर तक जिले में सामान्य की तुलना में 11 प्रतिशत कम बारिश हुई थी, लेकिन गुरुवार की बारिश ने काफी हद तक इस अंतर को कम कर दिया है. उन्होंने बताया कि गुरुवार को अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो राज्य में सर्वाधिक था. उन्होंने कहा कि बारिश से न केवल फसलों की ग्रोथ बेहतर होगी, बल्कि प्राकृतिक जल से पौधों की गुणवत्ता में भी वृद्धि होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
