ईद मिलाद उन नबी पर निकाला गया जुलूस
सिरनी व मिठाई वितरण कर पैगंबर साहब के जन्मदिन का मनाया उत्सव
पथरगामा प्रखंड क्षेत्र में मुस्लिम समुदाय ने हजरत मोहम्मद साहब के जन्म दिवस यानी ईद मिलाद उन नबी को हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ मनाया. इस अवसर पर घर-घर सिरनी वितरण की गयी. मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मुहम्मदिया जुलूस निकाला, जो पूरे गांव का परिभ्रमण करते हुए उत्सव की शोभा बढ़ाता रहा. परसपानी पंचायत के बांसभीठा, रानीपुर, जामा मस्जिद बांसभीठा सहित अन्य क्षेत्रों से भी जुलूस निकाला गया. बांसभीठा से निकले जुलूस में लोगों के बीच मिठाई वितरित की गयी. पांडू टोला के पास अंजू मरी के घर के समीप भी मिठाई वितरण का आयोजन हुआ. जुलूस में महिला, पुरुष और छोटे बच्चे भी बढ़-चढ़कर शामिल हुए. जुलूस के जामा मस्जिद बांसभीठा पहुंचने पर मौलाना साइन राजा इमामुद्दीन ने अपने संदेश में कहा कि ईद मिलाद-उन-नबी पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के जीवन आदर्श और शिक्षाओं का प्रतीक है. यह पर्व हमें उनके अनुकरणीय चरित्र और संदेशों को अपनाने की प्रेरणा देता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
