जागरूकता ही साइबर ठगी से बचाव का सबसे प्रभावशाली तरीका, रहें सजग व सतर्क

प्रभात खबर की ओर से साइबर अपराध से बचाव को लेकर चलाया गया जागरूकता अभियान, बोले एक्सपर्ट

By SANJEET KUMAR | April 28, 2025 10:53 PM

प्रभात खबर की ओर से अभियान के तहत साइबर ठगी से बचाव को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के माध्यम से विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में शिक्षा प्राप्त कर रहे बच्चों के बीच साइबर फ्रॉड जैसे गम्भीर विषय पर आवश्यक जानकारी देकर उन्हें सतर्क रहने के प्रति जागरूक किया जा रहा है. प्रखंड मुख्यालय स्थित 2 उच्च विद्यालय बसंतराय में साइबर अपराध के खिलाफ जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. साइबर अपराध गोष्ठी की अध्यक्षता प्रधानाध्यापक दिवाकर कुमार ने की. इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में थाना प्रभारी मनीष कुमार यादव ने सभी को मोबाइल से जुड़े साइबर मामलों, उनसे बचाव के उपाय और सुरक्षित संचालन के तरीके के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी. कार्यक्रम में साइबर अपराध और उससे सुरक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां दी गयी. ऑनलाइन ठगी, सोशल मीडिया हैकिंग, बैंकिंग फ्रॉड, फर्जी लिंक जैसे मामलों के बारे में विस्तार से बताया गया. कहा कि लोगों को साइबर अपराध के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए. इससे बचाव का एक मात्र उपाय जागरूकता ही है, जिससे हम खुद को और दूसरों को इस अपराध से बचा सकते हैं. एसआइ जग नारायण राम ने कहा कि जागरूकता ही साइबर ठगी से बचाव का सबसे प्रभावशाली तरीका है. मौजूदा समय में साइबर सुरक्षा की जानकारी अत्यंत आवश्यक हो गया है. जब लोग जागरूक होंगे, तभी वे अपनी सुरक्षा कर सकेंगे. प्रभात खबर के इस अभियान में युवा पीढ़ी को यह समझाने का एक महत्वपूर्ण अवसर प्रदान किया है. साइबर फ्राड से बचाव के क्या उपाय है. बच्चों को स्मार्ट फोन और इंटरनेट का सुरक्षित उपयोग करने के लिए सावधान रहने की आवश्यकता है. कॉल को अनदेखा करें और अपने बैंक से जुड़ी किसी भी प्रकार की जानकारी फोन पर साझा न करें. आज हर जगह साइबर फ्रॉड की घटनाएं हो रही है. बसंतराय क्षेत्र में भी अब तक दर्जनों मामले सामने आ चुके हैं. पीड़ितों को इस कारण मानसिक तनाव और बीमारी का सामना करना पड़ रहा है. कुछ परिवारों ने घर बनाने या बेटी की शादी के लिए पैसा जमा किये थे, साइबर ठगी के चलते आज कंगाल हो गये है. ऐसे में सतर्कता ही बचाव है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है