अवैध संबंध बनाने के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पीड़ित आदिवासी युवती की शिकायत पर पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई
शादी का प्रलोभन देकर पांच वर्षों तक शारीरिक शोषण करने वाले युवक को पोड़ैयाहाट पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया. मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि पीड़िता द्वारा गुरुवार को थाना में आवेदन देकर युवक के विरुद्ध मामला दर्ज कराया गया था. युवती ने अपने आवेदन में कहा कि जाति बिरादरी के एक युवक से उसका प्रेम संबंध हुआ था. युवक ने शादी का आश्वासन देकर लगातार पांच वर्षों तक उसके साथ संबंध बनाये. इस दौरान युवती गर्भवती हो गयी. जब उसने युवक से विवाह की बात कही, तो उसने इनकार कर दिया. इसके बाद पीड़िता ने परिजनों के साथ थाना पहुंचकर न्याय की गुहार लगायी. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को बांका जिला के धोरैया से गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस मामले की आगे की जांच में जुटी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
