पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण कालिया संकल्प
एसडीएन एकेडमी महागामा में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
प्रतिनिधि, महागामा एसडीएन एकेडमी महागामा में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने विद्यालय परिसर में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया. इस दौरान आम, पपीता, अर्जुन, छत्तन, सागवान और महोगनी जैसे फलदार एवं छायादार कुल 30 पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण और जलवायु संतुलन बनाये रखने का संदेश दिया. छात्र-छात्राओं ने संकल्प लिया कि वे लगाये गये पौधों की देखभाल अपने परिवार की तरह करेंगे, ताकि आनेवाले समय में ये पौधे वृक्ष का रूप लेकर समाज और आने वाली पीढ़ियों को लाभ पहुंचा सकें. निदेशक दीप नारायण मंडल ने कहा कि पौधरोपण केवल एक पर्यावरणीय पहल नहीं, बल्कि जीवन बचाने की एक जिम्मेदारी है, उन्होंने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि प्रत्येक विद्यार्थी को अपने जीवन में कम से कम एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए. उसकी देखरेख करनी चाहिए. प्रधानाध्यापक देवेंद्र कुमार स्मृति और चंदन मंडल ने कहा कि पेड़ धरती का आभूषण हैं, इनके बिना जीवन की कल्पना संभव नहीं है. मौके पर शिवनारायण साह, नवल किशोर झा, मुबारक करीम, राकेश यादव, राकेश शर्मा, रोहित हांसदा, स्नेहा जायसवाल, पिंकी कुमारी और अशोक कुमार चौधरी आदि मौजूद थे. प्रधानाध्यापक ने बताया कि पौधरोपण की पहल न केवल विद्यालय परिसर को हरियाली से भरने की दिशा में कदम है, बल्कि बच्चों के मन में प्रकृति के प्रति संवेदनशीलता विकसित करने का प्रयास भी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
