जय नारायण प्लस टू विद्यालय की विकास समिति का पुनर्गठन

विद्यालय के समग्र विकास और शैक्षणिक गुणवत्ता सुधार का लिया संकल्प

By SANJEET KUMAR | August 20, 2025 12:18 AM

जय नारायण प्लस टू विद्यालय परिसर में सोमवार को विद्यालय प्रबंधन विकास समिति (वीएमसी) का पुनर्गठन प्राचार्य खालिद तमीज की अध्यक्षता और पर्यवेक्षक मोहम्मद हफीजुद्दीन की देखरेख में संपन्न हुआ. बैठक में विद्यालय की शैक्षणिक गतिविधियों को सुदृढ़ करने, छात्र-छात्राओं की सुविधा और समग्र विकास पर व्यापक चर्चा की गयी. बैठक में सर्वसम्मति से फंटूश शर्मा को समिति का अध्यक्ष चुना गया. वहीं उपाध्यक्ष के रूप में रीना देवी का चयन हुआ. समिति के अन्य सदस्यों में आनंद शर्मा, मोहम्मद मुर्शीद, रामनाथ महतो, रंजीत कुमार सिंह, रंजन साह, सरोजिनी मरांडी, शकुंतला देवी, गुलबहार बीवी और संतोषी देवी को शामिल किया गया. शिक्षक प्रतिनिधि के रूप में प्राचार्य खालिद तमीज के साथ संजय कुमार सक्सेना, रेनू झा और अर्चना कुमारी को समिति में नामित किया गया. छात्र प्रतिनिधित्व के तहत बाल सांसद के रूप में प्रिंस शर्मा का चयन किया गया. इस अवसर पर प्राचार्य खालिद तमीज ने कहा कि विद्यालय को क्षेत्र का आदर्श शिक्षण केंद्र बनाने के लिए समिति संकल्पित हैं. शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार, छात्रों के सर्वांगीण विकास और आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता उनकी प्राथमिकता होगी. बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने विद्यालय संचालन को बेहतर बनाने हेतु अपने-अपने सुझाव दिये और शिक्षा व्यवस्था को सशक्त करने का संकल्प लिया. बैठक का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है