जाम की समस्या से ग्रामीण परेशान, निजात की मांग
घंटों तक जाम में फंसे रहे लोग, वाहनों की लगी लंबी कतार
ठाकुरगंगटी प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत आए दिन लोगों को जाम से निजात नहीं मिल पा रही है. चाहे जो भी चौक हो अक्सर जाम का नजारा देखने को मिलते रहता है. इससे राहगीर के साथ-साथ अन्य लोग परेशान हो जाते हैं. क्षेत्र अंतर्गत माल मंडरो में बुधवार को घंटों तक लोग जाम में फंसे रहे. छोटी से लेकर बड़े वाहनों का लंबी कतार लग गयी. यहां बुधवार व शनिवार को बड़े पैमाने पर हाट बाजार लगती है. जहां मिर्जाचौकी व बोआरीजोर के साथ-साथ अन्य स्थानों से व्यापारी इसी मार्ग होकर आते है. इसी मार्ग होकर लोग मिर्जाचौकी रेलवे स्टेशन के लिए भी आवाजाही करते है. अक्सर हाट के दिन लोगों को इस दौर होकर गुजरना पड़ता है. इससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. कभी-कभी जाम से लोग इतनी समय तक फंस जाते हैं कि आवागमन पूरी तरह से ठप पड़ जाता है और सिर्फ वाहनों के हॉर्न की आवाज से लोग स्तब्ध हो जाते हैं. स्थानीय ग्रामीण ललन जायसवाल, उत्तम भगत, कुंदन कुमार बर्मा, सुनील कुमार साह, शहादत हुसैन, प्रदीप कुमार भगत ने बताया कि हाट बाजार के दिन इस चौक पर भयानक जाम हो जाता है. सड़क पार होना भी मुश्किल हो जाता है. अक्सर इस रूट होकर मिर्जाचौकी रेलवे स्टेशन के लिए जाने वाले यात्रियों का ट्रेन छूट जाता है, जिससे लोगों का अन्यथा समय की बर्बादी के साथ-साथ दूसरा विकल्प ढूंढना पड़ता है. स्थानीय लोगों ने बताया कि पता नहीं आये दिन लोगों को कब जाम से निजात मिलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
