नगर परिषद के सफाई कर्मियों ने निकाली रैली

कार्यक्रम के दौरान मौजूद लोग.

By SANJEET KUMAR | May 2, 2025 11:39 PM

गोड्डा नगर परिषद के पुराने कार्यालय में सफाई कर्मियों द्वारा मजदूर दिवस को धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर मजदूरों ने रैली निकाली और मई दिवस जिंदाबाद के नारे लगाये. इस अवसर पर नगर परिषद के पुराने ऑफिस में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें नगर परिषद के प्रशासक आशीष कुमार सहित मंत्री पुत्र रजनीश शामिल हुए. सबों का स्वागत सफाई कर्मियों ने किया. इस अवसर पर श्रम मंत्री के पुत्र ने मजदूरों के हक में कई वादे किये. बताया गया कि मजदूरों के हक की लड़ाई उनके द्वारा लड़ी जाएगी. इस अवसर पर नगर परिषद के सफाई कर्मी संघ के अध्यक्ष सुमेश्वर मेहतर, पप्पू रमाणी सहित दीपक मेहतर, मुन्नी देवी, गुड्डू मेहतर आदि कार्यक्रम को सफल बनाने में लगे थे. इस अवसर पर राजद नेता धनंजय यादव सहित अन्य भी थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है