परियोजना क्षेत्र में लगातार 24 घंटे मिले बिजली, मूलभूत सुविधा का भी मिले लाभ

परियोजना क्षेत्र के लोगों ने ‘बिजली समस्या से मिले निजात’ विषय पर रखी बात

By SANJEET KUMAR | April 27, 2025 11:06 PM

राजमहल कोल परियोजना के प्रभावित क्षेत्र ललमटिया के एटक यूनियन कार्यालय सभागार में आयोजित प्रभात संवाद में ‘क्षेत्र के लोगों को बिजली समस्या से मिले निजाद’ विषय पर लोगों ने बातें रखी. इस दौरान लोगों ने कहा कि परियोजना क्षेत्र में बिजली लगातार 24 घंटे मिलनी चाहिए, मगर ऐसा नहीं हो पा रहा है. कार्यक्रम की अध्यक्षता यूनियन के सचिव राम जी साह ने किया. ग्रामीणों ने बेबाक होकर कहा कि परियोजना क्षेत्र के लोगों के साथ इस तरह की बिडंबना है. क्षेत्र परियोजना से पूरी तरह से प्रभावित है. इस जगह पर परियोजना का पुराना आवासीय कॉलोनी भी था. वर्तमान में पुराने कॉलोनी में परियोजना से संबंधित कई लोग निवास करते हैं. ललमटिया क्षेत्र के ग्रामीणों ने परियोजना की स्थापना में अहम भूमिका निभायी थी. इसके बावजूद प्रबंधन द्वारा बिजली-पानी के साथ-साथ अन्य मूलभूत सुविधा नहीं दी जा रही है. नियमित रूप से बिजली नहीं मिलने से ग्रामीण गर्मी में परेशान हैं. कहा कि क्षेत्र के लोगों की समस्या का अविलंब समाधान किया जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है