लक्ष्य हासिल करने बच्चों को प्रेरित करें अभिभावक : एसडीओ

अभिभावकों और छात्र-छात्राओं की कम उपस्थिति पर जतायी चिंता

By Prabhat Khabar News Desk | September 13, 2025 7:41 PM

प्रतिनिधि बसंतराय प्रखंड मुख्यालय स्थित दो उच्च विद्यालयों के सभागार में शनिवार को शिक्षक-अभिभावक बैठक हुई. अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीमान मरांडी ने की. इसमें अनुमंडल पदाधिकारी बैधनाथ उरांव उपस्थित हुए और उन्होंने पीटीएम के उद्देश्यों की विस्तारपूर्वक जानकारी दी. बताया कि बैठक का मुख्य उद्देश्य माता-पिता और शिक्षकों के बीच संवाद स्थापित करना है, ताकि वे बच्चों की शैक्षणिक और व्यक्तिगत प्रगति पर चर्चा कर सकें. यह बैठक बच्चों के सीखने के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए सभी को एक साथ काम करने का अवसर प्रदान करती है. माता-पिता को घर पर बच्चों के व्यवहार को सुधारने और उन्हें मार्गदर्शन देने के सुझाव दिए जा सकते हैं, जिससे बच्चे को स्कूल और घर दोनों जगह सही समर्थन मिले. बैठक में शिक्षक और माता-पिता मिलकर बच्चों के शैक्षणिक और व्यक्तिगत लक्ष्य निर्धारित कर सकते हैं, उन्हें उन लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रेरित कर सकते हैं. इसके अलावा, उन्होंने कहा कि अक्सर अभिभावक और शिक्षक बच्चों की शैक्षणिक प्रगति को लेकर चिंतित रहते हैं. पीटीएम की बैठक में शिक्षक और अभिभावक चिंताओं और बच्चों से संबंधित समस्याओं को साझा कर, उनके समाधान के लिए मिलकर कार्य कर सकते हैं. अभिभावकों को बैठक के उद्देश्य के बारे में भी जानकारी दी गयी. इसके बाद शत-प्रतिशत बच्चों के नामांकन और ठहराव, शत-प्रतिशत उपस्थिति, प्रयास कार्यक्रम, नशामुक्ति, पॉक्सो एक्ट, बाल मजदूरी, बाल विवाह, सभी बच्चों के आधार और बैंक खाते, वार्षिक शैक्षणिक कैलेंडर आदि विषयों पर विस्तृत चर्चा की गयी. विद्यालय परिसर और आसपास की साफ-सफाई पर भी ध्यान दिया गया. बैठक में विद्यालय के शिक्षक और अभिभावक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है