विकास कार्यों में सहयेाग करें पंचायत सहायक व वीएलइ : जीपीएस

कहा कि रोस्टर के हिसाब से पंचायत भवन में उपस्थित होकर आवास योजना, मनरेगा एवं पेंशन योजना में ग्रामीण को मदद करें. ताकि सरकार की योजना का लाभ गांव के अंतिम एवं योग्य व्यक्ति को मिल सके.

By SANJEET KUMAR | April 19, 2025 11:38 PM

बोआरीजोर. प्रखंड कार्यालय में मोबिलाइजर, पंचायत सहायक, वीएलई की बैठक हुई. अध्यक्षता जीपीएस किशोर झा ने की. उन्होंने कहा कि पंचायत के विकास के लिए सभी का सहयोग आवश्यक है. कहा कि रोस्टर के हिसाब से पंचायत भवन में उपस्थित होकर आवास योजना, मनरेगा एवं पेंशन योजना में ग्रामीण को मदद करें. ताकि सरकार की योजना का लाभ गांव के अंतिम एवं योग्य व्यक्ति को मिल सके. उन्होंने कहा कि बच्चों को जाति, निवास, जन्म प्रमाण पत्र व मृत्यु प्रमाण-पत्र बनाने में भी ग्रामीण का सहयोग करें. प्रमाण-पत्र आवश्यक दस्तावेज होता है. बच्चों को पढ़ाई के लिए जरूरत पड़ती है. विकास की योजना में सभी का सहयोग आवश्यक है. तब ही पंचायत विकसित हो सकता है. मौके पर सुरेश मरांडी, उत्तम कुमार मंडल, अब्दुल अंसारी, विजय रामानी, प्रियंका कुमारी, लक्ष्मण साह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है