ठाकुरगंगटी में कांग्रेस जिलाध्यक्ष चयन को लेकर कार्यकर्ताओं से ली गयी राय
मंत्री दीपिका और पूर्व सांसद कालीचरण की मौजूदगी में हुआ संगठन सृजन कार्यक्रम
कांग्रेस संगठन को नयी मजबूती देने के उद्देश्य से संगठन सृजन कार्यक्रम के तहत गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित कांग्रेस कार्यालय में जिलाध्यक्ष चयन को लेकर कार्यकर्ताओं से रायशुमारी की गयी. इस अवसर पर वरिष्ठ नेता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे. कार्यक्रम में ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह, एआईसीसी पर्यवेक्षक एवं खूंटी लोकसभा के पूर्व सांसद कालीचरण सिंह मुंडा, आरसी खुटिया, श्यामल किशोर सिंह, प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष, युवा कांग्रेस के पदाधिकारी, कई वरिष्ठ कांग्रेसी नेता व सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए. पर्यवेक्षक कालीचरण सिंह मुंडा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को जिला स्तर पर मजबूत बनाने के लिए यह रायशुमारी की जा रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जिलाध्यक्ष वही बनेगा, जो पार्टी की विचारधारा से गहराई से जुड़ा हो, निष्पक्ष और समर्पित हो, और कार्यकर्ताओं को एकजुट रखने की क्षमता रखता हो. आरसी खुटिया ने भी कार्यकर्ताओं से ऐसे व्यक्ति का नाम सुझाने की अपील की, जिसकी छवि स्वच्छ और संगठन के प्रति निष्ठावान हो. कार्यक्रम में मौजूद मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने कहा कि राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे ने मुझे पार्टी का दूत बनाकर भेजा है. जिलाध्यक्ष का चयन पूरी पारदर्शिता और कार्यकर्ताओं की राय से किया जाएगा. पंचायत से लेकर बूथ स्तर तक की राय को महत्व दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि यह प्रक्रिया संगठन को जमीनी स्तर तक मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस संगठन को और अधिक सशक्त बनाने के उपायों पर भी विस्तृत चर्चा की गयी. सभी नेताओं ने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे एकजुट होकर पार्टी को मजबूत करें और कांग्रेस की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाएं. कार्यक्रम में अवधेश ठाकुर, प्रखंड युवा कांग्रेस अध्यक्ष मोहम्मद अब्दुल खबीर, मिहिर महतो, राजेश ठाकुर, रंजन ठाकुर, सुभाष मंडल, प्रभारी प्रमुख कुंदन कुमार महतो, सुबोध यादव, ठाकुर राजेश, निक्कू झा, बीडीओ विजय कुमार मंडल समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे.
कार्यकर्ताओं की राय पार्टी के लिए अहम : पर्यवेक्षक
कांग्रेस पार्टी के संगठन सृजन अभियान के तहत शुक्रवार को प्रखंड के बड़ासिमड़ा डाक बंगला परिसर में एक अहम बैठक आयोजित की गयी. इसमें केंद्रीय पर्यवेक्षक डॉ. रामचंद्र खूंटिया, झारखंड सरकार की ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह और खूंटी के सांसद कालीचरण मुंडा ने कार्यकर्ताओं से संवाद किया. बैठक का उद्देश्य संगठन को जमीनी स्तर पर और सशक्त बनाना तथा कार्यकर्ताओं को पार्टी की विचारधारा से जोड़ना था. केंद्रीय पर्यवेक्षक डॉ. रामचंद्र खूंटिया ने कार्यकर्ताओं से कहा कि आप सभी की राय पार्टी के लिए अहम है. आपकी राय को ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि कार्यकर्ता जातिवाद से ऊपर उठकर निष्पक्ष और निडरता से अपनी राय रखें. कांग्रेस पार्टी हर वर्ग के सर्वांगीण विकास में विश्वास रखती है. मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने कार्यकर्ताओं से कहा कि कांग्रेस की विचारधारा को गांव के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना हम सभी की जिम्मेदारी है. संगठन सृजन अभियान केवल नाम मात्र का नहीं, बल्कि यह जमीनी स्तर पर कार्यकर्ताओं को मजबूत करने की दिशा में ठोस कदम है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि पार्टी को मजबूत करने के लिए ऊर्जावान और प्रतिबद्ध कार्यकर्ता ही असली आधार हैं. इस मौके पर मृत्युंजय गुप्ता, अंजली कुमारी, कंचन कुमारी, प्रमिला मरांडी सहित कई स्थानीय कांग्रेसी नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे. सभी ने संगठन को और अधिक सक्रिय बनाने को लेकर विचार साझा किये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
