एसपी ने पथरगामा थाना का किया निरीक्षण
अपराध नियंत्रण और विधि-व्यवस्था बनाये रखने को लेकर असामाजिक तत्वों पर विशेष निगरानी का आदेश
गोड्डा के पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार ने बुधवार को पथरगामा थाना का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने थाना में दर्ज लंबित मामलों की समीक्षा करते हुए संबंधित पुलिस पदाधिकारियों को शीघ्र निष्पादन सुनिश्चित करने का सख्त निर्देश दिया. निरीक्षण के दौरान एसपी ने फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी, वारंट तामील और कुर्की जब्ती की कार्रवाई में तेजी लाने को कहा. उन्होंने थाना में संधारित फाइलों का अवलोकन किया और जिन मामलों में त्रुटियां पायी गयीं, उन्हें अविलंब दूर करने के निर्देश दिये. एसपी मुकेश कुमार ने कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखने का भी आदेश दिया ताकि क्षेत्र में शांति और सुरक्षा बनी रहे. निरीक्षण के दौरान थाना प्रभारी मनोहर कुमार, अवर निरीक्षक रवि किस्कू, मनोज पाल, सहायक अवर निरीक्षक ज्योति तिवारी, अनिल कुमार समेत अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
