गोड्डा में होटल-रेस्टोरेंट की नियमित जांच अभियान से अपराधियों पर कड़ी नजर
एसपी के निर्देश पर होटल संचालकों को सख्त निर्देश, संदिग्धों की सूचना तुरंत देने को कहा
एसपी मुकेश कुमार के निर्देशानुसार जिले के सभी थाना क्षेत्रों में संचालित होटल, रेस्टोरेंट, ढाबे, गेस्ट हाउस और धर्मशालाओं की नियमित जांच स्थानीय थानाध्यक्षों द्वारा लगातार की जा रही है. इस अभियान का उद्देश्य आपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाना और सार्वजनिक सुरक्षा सुनिश्चित करना है. जांच के दौरान पुलिस अधिकारियों ने होटल व रेस्टोरेंट संचालकों को कड़ा निर्देश दिया कि वे बिना पहचान पत्र के किसी भी व्यक्ति को कमरा न दें. साथ ही ठहरने वाले व्यक्तियों का पूरा विवरण रजिस्टर में दर्ज करें, जिसमें उनका पूर्ण नाम, पता और मोबाइल नंबर शामिल हो. यदि किसी संदिग्ध व्यक्ति का ठहराव पाया जाता है तो उसकी सूचना तत्काल स्थानीय पुलिस को दें ताकि किसी भी आपराधिक घटना की पुनरावृति रोकी जा सके. पुलिस ने होटल संचालकों से कहा है कि वे अपने यहां काम करने वाले सभी कर्मचारियों का सत्यापन करवायें तथा ठहरने वाले व्यक्तियों का पूरा रिकार्ड सुरक्षित रखें. साथ ही, होटल परिसर में पर्याप्त संख्या में सीसीटीवी कैमरे लगायें और उनका बैकअप कम से कम एक माह तक सुरक्षित रखें. एसपी मुकेश कुमार ने बताया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा ताकि होटल-रेस्टोरेंट क्षेत्र को अपराध मुक्त रखा जा सके. उन्होंने कहा कि असामाजिक तत्वों पर सख्त निगरानी रखी जा रही है और स्थानीय जनता की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है. इस पहल से जिले में सुरक्षा का सकारात्मक माहौल बन रहा है और लोगों में पुलिस पर भरोसा बढ़ा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
