गोड्डा-हंसडीहा पैसेंजर से कट कर बुजुर्ग ने की खुदकुशी

गोड्डा-पोड़ैयाहाट रेलखंड पर पुनसिया के पास हुई घटना

By SANJEET KUMAR | April 19, 2025 11:09 PM

गोड्डा. नगर थाना क्षेत्र के गोड्डा-पोड़ैयाहाट रेलखंड पर पुनसिया के पास पैसेंजर ट्रेन से कटकर अज्ञात वृद्ध ने खुदकुशी कर ली है. उम्र तकरीबन 60 वर्ष है. घटना शाम के तकरीबन 6 बजे की है. ट्रेन (73411) गोड्डा से हसंडीहा जा रही थी. इसी दौरान बुजुर्ग ने पटरी पर कूद कर जान दे दी. रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन गोड्डा प्लेटफार्म से खुलने के बाद जैसे ही पोड़ैयाहाट की ओर बढ़ने लगी. तभी ट्रेन देखकर वृद्ध पटरी पर सो गया. हालांकि ट्रेन के चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लेने की कोशिश की. पर उसकी जान नहीं बच सकी. वृद्ध के शव को नगर थाने की पुलिस ने सदर अस्पताल भभसेज दिया. शव की शिनाख्त नहीं हो पायी है. रविवार को पोस्टमार्टम कराया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है