पत्नी से मारपीट के बाद युवक ने फंदे से लटकर दी जान

शराब के नशे में था मुन्ना राम, मिट्टी की धरनी से लगायी फांसी

By SANJEET KUMAR | August 20, 2025 12:02 AM

मेहरमा थाना क्षेत्र के मानिकपुर गांव में सोमवार की देर रात शराब के नशे में धुत एक युवक ने पत्नी से मारपीट करने के बाद फंदे से लटकर आत्महत्या कर ली. मृतक की पहचान 32 वर्षीय मुन्ना राम के रूप में हुई है. परिजनों के अनुसार, मुन्ना राम प्रतिदिन शराब के नशे में घर आता था और अक्सर पत्नी से झगड़ता था. सोमवार की रात भी वह नशे की हालत में घर पहुंचा और पत्नी रूबी देवी से मारपीट की. घटना के बाद पत्नी अपने बच्चे को लेकर सास के कमरे में सोने चली गयी. मंगलवार की सुबह जब काफी देर तक मुन्ना के कमरे का दरवाजा नहीं खुला, तो परिजनों को शक हुआ. कई बार आवाज देने के बाद भी जब कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली, तो दरवाजा धक्का देकर खोला गया. अंदर का दृश्य देख सब सन्न रह गये. मुन्ना राम ने मिट्टी की धरनी से फांसी के फंदे पर लटका हुआ था. घटना की जानकारी ग्रामीणों ने मेहरमा थाना प्रभारी सौरभ कुमार ठाकुर को दी. सूचना पर एएसआई बिपिन बिहारी राय मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. थाना प्रभारी सौरभ कुमार ठाकुर ने बताया कि मृतक की पत्नी के बयान पर यूडी केस दर्ज किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है