नदी में पड़ा मिला नवजात शिशु का शव

बसंतराय में फिर शर्मसार हुई मां की ममता, जांच में जुटी पुलिस

By SANJEET KUMAR | April 27, 2025 11:16 PM

बसंतराय थाना क्षेत्र के सांचपुर सांखी गांव के पश्चिम बहने वाली सुंदर नदी में मानवता के साथ-साथ मां की ममता को शर्मसार कर देने वाला एक मामला प्रकाश में आया है. दरअसल नवजात का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची बसंतराय थाना प्रभारी मनीष यादव व पुलिस निरीक्षक विष्णु देव चौधरी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल गोड्डा भेज दिया. नवजात को लेकर इलाके में कई तरह की बातें हो रही है. घटनास्थल पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि बच्चे सुबह खेलने जा रहे थे, तभी किसी बच्चे ने सुंदर नदी में किनारे पानी में नवजात का शव देखा और शोर मचाया. हो सकता है कि किसी बिन ब्याही लड़की ने जन्म देने के बाद यहां लाकर नवजात को फेंक दिया हो. इधर, पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. इस बाबत थाना प्रभारी मनीष यादव का कहना है कि नवजात शिशु के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है