ठाकुरगंगटी में किसान सभा का एक दिवसीय धरना प्रदर्शन
10 सूत्री मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन, सरकार पर लगाया वादाखिलाफी का आरोप
ठाकुरगंगटी प्रखंड मुख्यालय परिसर में झारखंड राज्य किसान सभा के बैनर तले गुरुवार को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का नेतृत्व किसान सभा के सचिव अशोक साह ने किया. इस अवसर पर सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की गयी और दस सूत्री मांगों को लेकर बीडीओ को ज्ञापन सौंपा गया. धरना को संबोधित करते हुए अशोक साह ने कहा कि राज्य सरकार ने किसानों और गरीबों के हित में कई घोषणाएं की थीं, लेकिन धरातल पर अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है. मुख्यमंत्री मइया सम्मान योजना के नाम पर महिलाओं को गुमराह किया जा रहा है. मनरेगा के तहत मजदूरों को काम नहीं मिल रहा, सिंचाई की व्यवस्था न के बराबर है और किसान उपज नहीं कर पा रहे हैं. उन्होंने कहा कि यदि जल्द मांगें नहीं मानी गयी तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा. प्रमुख मांगों में बेरोजगार शिक्षित युवाओं को राजमहल परियोजना एवं अदाणी पावर प्लांट में आउटसोर्सिंग कंपनी के माध्यम से रोजगार मिले, मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की राशि सभी महिलाओं मिले, विकलांग, विधवा एवं असहाय महिलाओं की पेंशन ₹2500 प्रति माह की जाये, गरीबों को एक रुपये प्रति किलो दर पर 50 किलो चावल दिया जाये, राशन दुकानदारों का बकाया कमीशन शीघ्र भुगतान किया जाये, भौरा बराज से गुजरने वाले डांड़ की मरम्मत कराई जायी, किसानों के खेतों तक सिंचाई की सुविधा सुनिश्चित की जाये, किसानों का कर्ज माफ किया जाए एवं सस्ती दर पर ऋण उपलब्ध कराया जाये आदि शामिल है. धरना में रघुवीर मंडल, मो. शफीक, मतियूर रहमान, बारीक खान, दशरथ मंडल, शेख फैयाज, पूर्ण साह सहित बड़ी संख्या में महिला और पुरुष शामिल थे. कार्यक्रम शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
