मेहरमा में स्वतंत्रता दिवस की तैयारी पूर्ण
बीडीओ की अध्यक्षता में हुई बैठक, जनप्रतिनिधियों ने दी सहमति
आगामी स्वतंत्रता दिवस 2025 को लेकर बीडीओ कार्यालय में एक अहम बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता बीडीओ अभिनव कुमार ने की. बैठक में विभिन्न राजनीतिक दलों के जनप्रतिनिधियों, मुखिया एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया. बैठक में 15 अगस्त को झंडोत्तोलन कार्यक्रम के लिए समय सारणी निर्धारित की गयी, जिसे सर्वसम्मति से स्वीकृति दी गयी. निर्धारित समयानुसार प्रखंड मुख्यालय में सुबह 8:00 बजे, अंचल कचहरी 8:15 बजे, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी कार्यालय में 8:25 बजे, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 8:35 बजे, प्रखंड पशुपालन कार्यालय में 8:50 बजे, पुलिस निरीक्षक कार्यालय में 9:05 बजे, थाना परिसर, मेहरमा में 9:15 बजे, व्यापार मंडल, अमजोरा पिरोजपुर में 9:35 बजे, एसआरटी कॉलेज, धमड़ी में 9:50 बजे, कस्तूरबा बालिका आवासीय विद्यालय, बाजितपुर में 10:40 बजे झंडा फहराया जायेगा. इस दौरान उपस्थित सभी प्रतिनिधियों ने प्रशासन के इस प्रयास की सराहना करते हुए पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया. बैठक में शशांक शेखर सिन्हा, शत्रुघ्न सिंह, जयप्रकाश यादव, पवन मिश्रा, कमलेश्वरी मंडल सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
