सीनियर माइनिंग सरदार के आकस्मिक निधन शोक की लहर

आकस्मिक निधन हो जाने से परियोजना को नुकसान

By SANJEET KUMAR | July 6, 2025 11:08 PM

राजमहल कोल परियोजना में कार्यरत सीनियर माइनिंग सरदार ज्ञानेंद्र कुमार (57 वर्ष) का आकस्मिक निधन हो जाने से परियोजना क्षेत्र में शोक की लहर फैल गयी. यूनियन नेता रामजी साह, डॉ. राधेश्याम चौधरी, बाबूलाल किस्कू, शंकर गुप्ता ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि सरदार बिहार के बांका जिला के रहने वाले थे. राजमहल परियोजना में कार्यरत थे. कई वर्ष से गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे. उन्होंने परियोजना के खनन कार्य में अपने अनुभव का अहम योगदान दिया था. आकस्मिक निधन हो जाने से परियोजना को नुकसान हुआ है. यूनियन नेता ने कहा कि भगवान उनके आत्मा को अपने चरणों में स्थान दे एवं परिवार को दुख सहने की शक्ति प्रदान करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है