शहर में नालों की सफाई न होने से शहर के कई मुहल्लों में जलजमाव, लोगों का जनजीवन प्रभावित

गोड्डा में हल्की बारिश ने खोली नगर परिषद की जल निकासी व्यवस्था की पोल

By SANJEET KUMAR | July 16, 2025 11:35 PM

गोड्डा शहर में बीते 36 घंटे से रुक-रुक कर हो रही हल्की बारिश ने नगर परिषद की गंदे पानी की निकासी व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है. साफ-सफाई न होने और नालों के गाद से भरे होने के कारण नालों में पानी उफान पर है और वह सड़क पर बह रहा है, जिससे कई इलाकों में जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गयी है. शहर के मुलर्स टैंक सड़क, चपरासी टोला, पीरपैंती रोड के सिनेमा हाल के समीप समेत कई इलाकों में नाले का पानी सड़कों पर बहने लगा है. सिनेमा हाल के पास का मैदान भी तालाब में तब्दील हो गया है. पानी जमा होने के कारण वहां के निवासियों को घर से बाहर निकलने में भारी दिक्कत हो रही है.

जलजमाव से बढ़ा सांप और विषैले जीव-जंतुओं का खतरा

विशेषकर साकेतपुरी मुहल्ले के लोग पिछले कई दिनों से जमा पानी और विषैले सर्पों के डर से बेहाल हैं. बरसात के कारण जमा हुआ पानी लंबे समय तक वहीं रहने से आसपास के इलाके में सांप और अन्य विषैले जीव-जंतु का भय बना है. नगर परिषद द्वारा हर वर्ष बारिश से पहले मुख्य नालों की सफाई की जाती है, लेकिन गली-मुहल्लों के नालों की सफाई नहीं होती, जिससे गाद जमा रहता है. बारिश शुरू होते ही गाद के कारण नाले ऊपर से बहने लगते हैं, जिससे शहर के कई मोहल्लों में जलजमाव हो जाता है. यह समस्या साल-दर-साल बनी हुई है और प्रशासन की उदासीनता पर सवाल उठ रहे हैं. जलजमाव से जूझ रहे स्थानीय लोग प्रशासन से शीघ्र नालों की सफाई कराकर जलनिकासी व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग कर रहे हैं, ताकि आने वाले दिनों में भारी बारिश के कारण किसी भी प्रकार की आपदा से बचा जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है