परसपानी में करम महोत्सव का श्रम मंत्री ने किया शुभारंभ
कार्यक्रम में धनबाद की कुरमाली खोरठा गायिका काजल महतो, पायल राज की करम गीत पर नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया,
करम गीत पर नृत्य कर युवतियों ने अतिथियों का मोहा मन प्रतिनिधि, पथरगामा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शनिवार को प्रखंड के परसपानी पंचायत के रंगमंच मैदान में करम महोत्सव का आयोजन किया गया. शुभारंभ मुख्य अतिथि श्रम नियोजन मंत्री सह गोड्डा विधायक संजय प्रसाद यादव ने किया. उनकी पत्नी एवं पूर्व जिप अध्यक्षा कल्पना देवी, मंत्री पुत्र रजनीश यादव कार्यक्रम में मौजूद थे. कार्यक्रम में धनबाद की कुरमाली खोरठा गायिका काजल महतो, पायल राज की करम गीत पर नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जहां बड़ी संख्या में युवतियां जावा की डाली रखकर देर संध्या तक नृत्य में शामिल रहीं. करमैती प्रतिभागियों के द्वारा करम गीत पर एक से बढ़कर एक नृत्य की प्रस्तुति पेश की गयी. कार्यक्रम के दौरान श्रम मंत्री एवं उनकी धर्मपत्नी भी करम गीतों पर झूमते नजर आये. कार्यक्रम के बाद विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. वहीं अन्य टीमों को सांत्वना पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया गया. अपने संबोधन में मंत्री संजय प्रसाद यादव ने कहा कि करम महोत्सव का आयोजन परंपरा व संस्कृति को दर्शाता है. कहा कि वे हमेशा से समाज के सुख-दुख में भाई और बेटे की भूमिका निभाते आ रहे हैं. कहा कि आगे भी करम महोत्सव के आयोजन की भव्यता बढ़ती रहे. इसके लिए उनके स्तर से हरसंभव काम किया जायेगा. इधर, करम महोत्सव में विधि व्यवस्था व शांति बनाये रखने को लेकर पुलिस प्रशासन के साथ-साथ आई आर बी के महिला पुरुष जवानों की मुस्तैदी कार्यक्रम स्थल पर की गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
