पथरगामा में आज से प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता शुरू

मुंदर कोठी मैदान में आयोजित होगा खेलो झारखंड कार्यक्रम

By SANJEET KUMAR | September 7, 2025 11:36 PM

खेलो झारखंड कार्यक्रम के तहत पथरगामा प्रखंड में खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ सोमवार से मुंदर कोठी मैदान में होगा. प्रखंड बीपीओ मो. कमालउद्दीन ने बताया कि प्रतियोगिता में 100 मी. से लेकर 5000 मी. दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद, भाला फेंक, डिस्कस थ्रो, शॉट पुट, फुटबॉल, वॉलीबॉल, कुश्ती, बाधा दौड़, रिले रेस, तीरंदाजी और रस्साकसी समेत कई इवेंट होंगे. प्रतियोगिता अंडर-14, अंडर-17 और अंडर-19 आयु वर्ग के बालक एवं बालिका वर्ग के लिए आयोजित की जा रही है. विद्यालय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त खिलाड़ी प्रखंड स्तर, फिर जिला स्तर, और अंततः राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है