शिक्षा के साथ अच्छे संस्कार भी होना आवश्यक है : डीडीसी

प्रखंड के कस्तूरबा आवासीय विद्यालय के प्रांगण में शिक्षक-अभिभावक समागम का आयोजन किया गया.

By SANJEET KUMAR | September 13, 2025 11:42 PM

बोआरीजोर. प्रखंड के कस्तूरबा आवासीय विद्यालय के प्रांगण में शिक्षक-अभिभावक समागम का आयोजन किया गया. शुभारंभ मुख्य अतिथि डीडीसी दीपक दुबे, सीओ केदारनाथ सिंह, अध्यक्ष शिवलाल टुडू और वार्डन संजुता टुडू ने किया. डीडीसी ने कहा कि कस्तूरबा आवासीय विद्यालय बालिकाओं के लिए बेहतर विद्यालय है, जिसमें सरकार की तरफ से सभी प्रकार की सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं. बच्चों को अपने लक्ष्य निर्धारित कर पढ़ाई करनी चाहिए, सफलता अवश्य मिलेगी. उन्होंने कहा कि बच्चों को शिक्षा के साथ अच्छे संस्कार भी प्राप्त होना आवश्यक है. मुख्य अतिथि ने शिक्षकों से अपील की कि बच्चों की पढ़ाई में नैतिकता और लक्ष्य निर्धारण का समावेश होना चाहिए, साथ ही विद्यालय में बच्चों का नियमित ठहराव सुनिश्चित किया जाये. उन्होंने अभिभावकों से भी अपील की कि बच्चे जब छुट्टी में घर आयें, तो उन पर निगरानी रखें, ताकि वे किसी गलत संगति में न आयें. इस विद्यालय के बच्चों ने मैट्रिक और इंटर की परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन कर जिला का नाम रोशन किया है. कार्यक्रम के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए, जिसे देखकर उपस्थित लोगों ने खुशी-खुशी तालियों की गड़गड़ाहट से सराहा. इसी प्रकार प्लस टू हाइस्कूल बोआरीजोर में भी शिक्षक-अभिभावक समागम का आयोजन हुआ. मुख्य अतिथि डीडीसी दीपक दुबे ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया. इस दौरान उपस्थित अभिभावकों ने विद्यालय में कक्षाओं की कमी की शिकायत की. उन्होंने कहा कि कक्षाओं की कमी के कारण बच्चों की पढ़ाई में कठिनाई होती है. डीडीसी ने आश्वासन दिया कि इस समस्या के समाधान के लिए पहल की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है