पीडीजे ने किया मंडल कारा का औचक निरीक्षण, बंदियों को विधिक सहायता सुनिश्चित करने पर जोर

भोजन, स्वास्थ्य, सुरक्षा और गुटबाजी पर हुई गहन जांच

By SANJEET KUMAR | September 11, 2025 11:58 PM

गुरुवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के चेयरमैन सह पीडीजे रमेश कुमार, प्राधिकरण के सचिव दीपक कुमार तथा जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने गोड्डा मंडल कारा का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान बंदियों को मिलने वाली विधिक सहायता, भोजन, स्वास्थ्य सुविधा, आवास व्यवस्था और सुरक्षा समेत अन्य बुनियादी पहलुओं की गहन समीक्षा की गयी. निरीक्षण के दौरान न्यायालय और प्रशासनिक अधिकारियों ने प्रत्येक बंदी से अलग-अलग मुलाकात कर यह सुनिश्चित किया कि कोई भी आर्थिक रूप से कमजोर बंदी विधिक सहायता के अभाव में न्याय से वंचित न रह जाये. साथ ही जेल में संभावित गुटबाजी को लेकर भी विशेष तौर पर जांच की गयी. जिला प्रशासन की ओर से समय-समय पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार मंडल कारा का निरीक्षण किया जाता है, जिससे जेल प्रशासन में पारदर्शिता बनी रहे और बंदियों को मानवीय सुविधाएं उपलब्ध करायी जा सकें. निरीक्षण टीम में एसडीएम बैद्यनाथ उरांव, सीएस सीएस शर्मा, चिकित्सक डॉ. आकाश, जेल अधीक्षक विनिता करकेट्टा, मुख्यालय डीएसपी आरपीएन चौधरी, चीफ एलएडीसी संजय कुमार सहाय, रितेश सिंह, अजित कुमार, आयुष राज, राहुल कुमार समेत अन्य अधिकारी शामिल थे. निरीक्षण के उपरांत जेल प्रशासन को कई आवश्यक निर्देश भी दिये गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है