मनरेगा व आवास योजनाओं की समीक्षा, लापरवाही पर कार्रवाई की चेतावनी
ठाकुरगंगटी प्रखंड क्षेत्र में अधूरे पडे आवास को जल्द पूर्ण करने का दिया निर्देश

ठाकुरगंगटी प्रखंड सभागार कक्ष में बुधवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) विजय कुमार मंडल की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. बैठक में पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, सहायक अभियंता व कनीय अभियंता उपस्थित थे. बीडीओ ने मनरेगा योजनाओं की प्रगति पर असंतोष जताते हुए कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया. साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभुकों का सर्वे कार्य शीघ्र पूरा करने को कहा, ताकि ऐसे लाभुकों की पहचान की जा सके, जिन्होंने अनियमित तरीके से सरकारी राशि लेकर आवास अधूरा छोड़ दिया है. उन्होंने स्पष्ट कहा कि लापरवाही और गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. बीडीओ ने आबुआ आवास योजना को प्राथमिकता देने, अपात्र लाभुकों पर कार्रवाई और संबंधित पंचायत सचिवों की जवाबदेही तय करने की बात कही. उन्होंने सिंचाई कूप योजनाओं को एक सप्ताह में पूर्ण कर बंद करने, प्रत्येक योजना स्थल पर सूचना बोर्ड लगाने, पंचायत भवनों को स्वच्छ और सुव्यवस्थित रखने तथा दस्तावेजों को निरीक्षण के लिए तैयार रखने का निर्देश दिया. उन्होंने सभी योजनाओं की जियो टैगिंग सुनिश्चित करने, आधार सुधार कार्य, और आम बागवानी योजना के लिए मेटेरियल की डिमांड शीघ्र भेजने पर जोर दिया. बैठक में बीपीओ बेंजामिन हासदाक, पंचायती राज पदाधिकारी दिलान कुमार हांसदा, सहायक अभियंता मरगूब अहमद समेत कई अधिकारी और कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है