रंगदारी नहीं देने पर चाय दुकान में लगायी आग
बढौना गांव की घटना, पीड़ित ने एसपी को आवेदन देकर लगायी गुहार
गोड्डा नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बढौना गांव में रंगदारी नहीं देने पर असामाजिक तत्वों ने एक झोपड़ीनुमा चाय दुकान को आग के हवाले कर दिया. पीड़ित दुकानदार सुभाष राय ने घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक को आवेदन सौंपते हुए कार्रवाई की मांग की है. सुभाष राय ने बताया कि वह अपनी निजी जमीन पर झोपड़ी बनाकर चाय की दुकान चलाते थे. गांव के ही कुछ लोगों द्वारा बीते दिनों उनसे ₹5000 की रंगदारी मांगी जा रही थी. आरोपियों का कहना था कि दुकान सरकारी जमीन पर है, इसलिए उन्हें रकम देनी होगी. जब सुभाष ने रंगदारी देने से इनकार किया, तो आरोपितों ने उनके साथ मारपीट की और झोपड़ी में आग लगा दी. इस आगजनी में दुकान का सारा सामान जलकर राख हो गया. वहीं पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
