84 लाख योनि के बाद मिलता है मनुष्य जीवन
बड़ा धाना बिंदी गांव में दो दिवसीय संतमत सत्संग का शुभारंभ, बोले महाराज
बोआरीजोर प्रखंड के सुंदर डैम स्थित बड़ा धाना बिंदी गांव में दो दिवसीय संतमत सत्संग का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया. सत्संग स्थल पर पहुंचे महाराज गुरु नंदन जी एवं अन्य कई साधु को समिति सदस्य के द्वारा अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. महाराज ने संबोधित करते हुए कहा कि सत्संग स्थल पर सत्संग सुनने के लिए अवश्य आना चाहिए. इस स्थल पर भगवान का निवास हो जाता है. इस स्थल पर पहुंच कर ध्यान से सत्संग सुनने से मनुष्य का पाप नाश होता है. मनुष्य का जीवन अनमोल है. 84 लाख योनि के बाद मनुष्य का जीवन प्राप्त होता है. इसका सदुपयोग अवश्य करें. अपना कीमती समय निकालकर भगवान की स्तुति में दें. इससे ही जीवन का कल्याण है. कार्यक्रम के दौरान भजन कीर्तन भी किया गया. समिति के सदस्य सक्रिय रूप से कार्य कर रहे थे, ताकि सत्संग स्थल पर पहुंचने वाले किसी भी श्रद्धालु को कोई परेशानी नहीं हो सके. मौके पर नीरज कुमार, सुमित कुमार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
