गोड्डा में बाइक और टोटो चोरी के शातिर गिरोह का पर्दाफाश, दो चोर गिरफ्तार

हाल के दिनों में आधा दर्जन बाइक चोरी की घटना को लेकर पुलिस थी रेस, मिली सफलता

By SANJEET KUMAR | July 9, 2025 11:40 PM

गोड्डा जिला मुख्यालय में लगातार हो रही बाइक और टोटो चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने में नगर थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने भागलपुर के दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पकड़े गये आरोपियों में अभय कुमार (बरारी थाना, भागलपुर) और मो. अमरोज (इशाकचक, भागलपुर) शामिल है. इस संबंध में डीएसपी मुख्यालय जे. पी. एन. चौधरी ने नगर थाना में प्रेस वार्ता कर जानकारी दी कि पकड़े गये आरोपी अभय कुमार एक शातिर वाहन चोर है, जो पूर्व में भी कई बाइक और टोटो चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुका है. अभय चोरी की गयी बाइकें मो. अमरोज को बेचता था, जिसे पुलिस ने रिसीवर के रूप में गिरफ्तार किया है.

वाहन जांच के दौरान चोरी का टोटो पकड़ाया, भागने के प्रयास में आरोपी धराया

घटना का खुलासा करते हुए डीएसपी ने बताया कि गौड़ी दुर्गा मंदिर के पास वाहन चेकिंग के दौरान एक चोरी का टोटो पकड़ा गया. पुलिस को देखकर चालक भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन तत्परता दिखाते हुए पुलिस ने उसे पीछा कर दबोच लिया. पूछताछ के क्रम में पता चला कि टोटो हाट परिसर से चोरी किया गया था. इसके बाद अभय कुमार की निशानदेही पर पुलिस ने मो. अमरोज को भी गिरफ्तार किया. अमरोज की निशानदेही पर चोरी की गयी तीन बाइक और एक मास्टर चाबी भी बरामद की गयी है.

पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि, कई कांडों में संलिप्त था आरोपी

डीएसपी चौधरी ने बताया कि अभय कुमार का ससुराल गोड्डा में होने के कारण उसका यहां लगातार आना-जाना लगा रहता था और इसी दौरान वह चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था. आरोपी के पकड़े जाने को पुलिस ने एक बड़ी उपलब्धि बताया है, क्योंकि वह कई अन्य चोरी के मामलों में भी संलिप्त रहा है. इस कार्रवाई में इंस्पेक्टर दिनेश कुमार महली, एसआई रोहित यादव, भोलानाथ दास, रामदेव वर्मा, विपिन कुमार यादव, संजय कुमार सिंह और गौरव कुमार की विशेष भूमिका रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है