एसपी ने किया थाना का निरीक्षण, लंबित कांडों के निष्पादन का दिया निर्देश

पुलिसकर्मियों की समस्याएं सुनीं, लंबित मामलों के शीघ्र निष्पादन का निर्देश

By SANJEET KUMAR | September 4, 2025 11:54 PM

गोड्डा के एसपी मुकेश कुमार ने गुरुवार को बलबड्डा थाना का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाना परिसर में रह रहे पुलिसकर्मियों की रहने की स्थिति का जायजा लिया तथा उनसे सीधे संवाद कर समस्याओं की जानकारी प्राप्त की. एसपी ने थाना प्रभारी अमित मारकी से नये थाना भवन में अब तक शिफ्ट न होने का कारण पूछा. इस पर थाना प्रभारी ने बताया कि नये भवन में बिजली की आपूर्ति तो है, लेकिन लो वोल्टेज की समस्या के कारण इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का संचालन संभव नहीं है. जैसे ही बिजली समस्या का समाधान होगा, थाना नए भवन में शिफ्ट कर दिया जाएगा. एसपी ने इस समस्या के शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया. निरीक्षण के दौरान एसपी ने किट परेड का अवलोकन किया और नये एवं पुराने मामलों की समीक्षा की. साथ ही उपस्थित मामलों के आइओ को निर्देशित किया कि वे सभी लंबित मामलों का शीघ्र निष्पादन सुनिश्चित करें. मौके पर महागामा एसडीपीओ चंद्रशेखर आजाद, इंस्पेक्टर रूबी मिंज, एसआई शिव कुमार, मुक्तेश्वर राम, एएसआइ बीके ओझा, नंदकिशोर कुमार, सुलेमान किस्कू सहित अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है