180 गर्भवती महिलाओं की हुई निशुल्क एएनसी जांच
डॉ. अभिषेक की देखरेख में किया गया स्वास्थ्य परीक्षण
हरिदेवी रेफरल अस्पताल में मंगलवार को गर्भवती महिलाओं के लिए विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में कुल 180 महिलाओं की एएनसी जांच चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अभिषेक कुमार के नेतृत्व में की गयी. डॉ. कुमार ने बताया कि सभी महिलाओं की यूरीन, हीमोग्लोबिन, ब्लड प्रेशर, एचआईवी, वजन एवं ब्लड शुगर समेत आवश्यकतानुसार अन्य जांचें निशुल्क की गयी. इसके अलावा आयरन और सुक्रोज के इंजेक्शन भी दिये गये तथा अन्य जरूरी दवाइयां भी वितरित की गयी. महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति सावधानी बरतने, पौष्टिक आहार लेने, सफाई रखने एवं खाना खाने से पहले साबुन से हाथ धोने जैसे महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश भी दिये गये. ओआरएस के घोल के नियमित उपयोग की सलाह भी दी गयी. कार्यालय प्रभारी विनय कुमार सिन्हा ने बताया कि हर माह की 9 तारीख को नियमित रूप से इस प्रकार का शिविर लगाया जाता है, जिसमें क्षेत्र की सहिया के सहयोग से गर्भवती महिलाओं को अस्पताल लाया जाता है. उन्हें आवश्यक चिकित्सा सुविधा और परामर्श उपलब्ध कराये जाते हैं. इस दौरान एएनएम सुशीला कुमारी, तन्नू श्री महतो, वीणा कुमारी, राजीव कुमार महतो, शिवशंकर महतो, मनोज कुमार, धर्मराज, जितेंद्र महतो सहित कई स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे. शिविर को सफल बनाने में सभी की अहम भूमिका रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
