जहरीला पदार्थ खाने से महिला की मौत

पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल गोड्डा भेज दिया गया

By SANJEET KUMAR | April 21, 2025 11:15 PM

ठाकुरगंगटी थाना क्षेत्र के मोरडीहा गांव में देर शाम जहरीला पदार्थ खाने से 26 वर्षीय महिला मीरा देवी की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार मृतका के पति प्रेमचंद पंडित ओडिशा में रहकर मजदूरी करता था, जो विगत कुछ माह पूर्व ही अपने घर से गया थे. किसी आक्रोश में जब महिला ने जहरीला पदार्थ खा लिया, तो ससुराल वालों ने आनन-फानन में उसे हरिदेवी रेफरल अस्पताल पहुंचाया. प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति को बिगड़ते देख उन्हें बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गोड्डा भेज दिया गया, जहां रास्ते में ही उनकी मौत हो गयी. महिला की मौत के बाद उनके मायके वालों को सूचना दी गयी. मृतका के पिता श्यामलाल पंडित सहित अन्य ने पहुंचकर मामले की छानबीन कर इसकी सूचना ठाकुरगंगटी थाने को दी. उन्होंने लिखित आवेदन देते हुए कहा है कि उनकी पुत्री किसी आवेश में आकर जहरीला पदार्थ का सेवन कर ली. जहां इनके ससुराल में वर्तमान समय में कोई पुरुष नहीं है. दामाद फिलहाल ओडिशा में रहकर मजदूरी करते हैं. किन्हीं पर किसी भी प्रकार का कोई आरोप नहीं है. इस संबंध में थाना प्रभारी पंकज कुमार सिंह ने बताया की पिता के लिखित आवेदन पर यूडी केस दर्ज करते हुए शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल गोड्डा भेज दिया गया है. पुलिस पूरे मामले की अनुसंधान कर रही है. बताते चलें कि मृतका मीरा देवी बिहार के सनोखर थाना के छोटी नाकी की रहने वाली थी, जिसकी शादी वर्ष 2018 में मोरडीहा गांव के प्रेमचंद पंडित से हुई थी. महिला अपने पीछे चार साल का पुत्र सहित एक आठ माह का मासूम पुत्र छोड़ गयी है. इधर घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है