फोरलेन सड़क हादसे में कंप्यूटर ऑपरेटर की मौत

यूटी करने जा रहा था बोआरीजोर, तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर

By SANJEET KUMAR | August 12, 2025 11:33 PM

गोड्डा-पीरपैंती फोरलेन मार्ग पर सोमवार की दोपहर सुंदर नदी पुल के समीप हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में बोआरीजोर प्रखंड कार्यालय में कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटर की मौत हो गयी. मृतक की पहचान गोड्डा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रंगमटिया गांव निवासी सदानंद महतो के पुत्र राधे महतो के रूप में की गयी है. जानकारी के अनुसार राधे महतो प्रतिदिन की तरह बाइक से ड्यूटी के लिए बोआरीजोर प्रखंड कार्यालय जा रहे थे. इसी दौरान पथरगामा थाना क्षेत्र स्थित सुंदर नदी पुल के पास पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में राधे महतो गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों एवं परिजनों द्वारा उन्हें तत्काल सदर अस्पताल, गोड्डा ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. हादसे के बाद कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर के पास रुक गयी, जबकि चालक मौके से फरार हो गया.

मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया तीन घंटे तक सड़क जाम

दुर्घटना की सूचना मिलते ही आक्रोशित ग्रामीणों एवं मृतक के परिजनों ने रंगमटिया मोड़ के समीप मुख्य मार्ग को बांस-बल्ला लगाकर जाम कर दिया. करीब तीन घंटे तक यातायात बाधित रहा. मौके पर पहुंचे मुख्यालय डीएसपी जेपीएन चौधरी एवं थाना प्रभारी आनंद साहा ने पीड़ित परिवार से वार्ता कर मुआवजा एवं अंतिम संस्कार के लिए सहायता राशि दिलाने का आश्वासन दिया, जिसके बाद जाम समाप्त हुआ. पोस्टमार्टम के उपरांत शव को परिजनों को सौंप दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है