विश्व कल्याण के लिए यीशु के बताये मार्ग पर चले मनुष्य : फादर अगस्टाइन
राजमहल कोल परियोजना के पुनर्वास स्थल बड़ा सिमड़ा चर्च में मनाया गया गुड फ्राइडे
राजमहल कोल परियोजना के पुनर्वास स्थल बड़ा सिमड़ा चर्च में गुड फ्राइडे मनाया गया. चर्च में फादर अगस्टाइन ने बताया कि भगवान यीशु विश्व कल्याण एवं शांति के लिए कार्य किये थे. गरीब के घर जन्म लेने वाले प्रभु यीशु हमेशा लोगों को शांति का संदेश देते थे. अपनी जिंदगी में हमेशा गरीबों व असहाय की मदद लेते थे. मनुष्य को हिंसा का मार्ग छोड़कर भाईचारे का मार्ग अपनाना चाहिए. उन्होंने प्रेम, त्याग, भाईचारे, शांति के लिए अपना बलिदान दिया. भगवान यीशु के संदेश पर चलने से मनुष्य को अत्यंत सुकून मिलेगा. श्रद्धालुओं द्वारा चर्च में भगवान यीशु की याद में प्रार्थना सभा आयोजित की गयी एवं भगवान यीशु से सुख, शांति व समृद्धि की कामना की गयी. मौके पर फोबियान्यूस मरांडी, सिस्टर दिव्या, सिस्टर उदया, मारिया बेसरा, ज्योति कैथरीन मुर्मू, पोलीना टुडू, पुष्प लता हेंब्रम, स्नेह लता मुर्मू, किरण हेंब्रम, आशा लता हेंब्रम, क्रिस्टीना हांसदा, विजय हेंब्रम, दानियल मरांडी, इनोसेंट टुडू, पिंकू मरांडी, फूलचंद हेंब्रम, प्रेम कमल मरांडी, बोनस मरांडी, विजय मरांडी, सनी सोरेन आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
