अब नहीं चेते तो पीढ़ी बर्बाद हो जाएगी, पूरी पीढ़ी को बर्बादी की ओर ले जा रहा नशा
नशे की गिरफ्त में गोड्डा का युवा, समाज में बढ़ती अराजकता पर जतायी चिंता
प्रभात खबर की पहल पर शुक्रवार को बोर्ड मध्य विद्यालय के समीप आयोजित प्रभात संवाद कार्यक्रम में गोड्डा जिले में नशे की बढ़ती प्रवृत्ति और उससे उपज रही सामाजिक बर्बादी को लेकर गंभीर चिंता जतायी गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता श्याम सुंदर साह ने की, जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, सामाजिक कार्यकर्ता और युवा शामिल हुए. लोगों ने कहा कि जिले में नशे का कारोबार गांव-गांव तक फैल गया है, चाय-पान की दुकानों से लेकर सड़क किनारे की अस्थायी दुकानों में मादक पदार्थों की खुलेआम बिक्री हो रही है. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन ने समय रहते सख्ती नहीं दिखायी, तो एक पूरी पीढ़ी नशे की गिरफ्त में आकर मानसिक और शारीरिक रूप से विकलांग हो जाएगी. ब्राउन शुगर, गांजा, कोरेक्स, नशीली गोलियां और शराब जैसे खतरनाक पदार्थ युवाओं को तेजी से नष्ट कर रहे हैं. कार्यक्रम में मौजूद वक्ताओं ने गोड्डा के गंगटा मुहल्ला, मोतिया, खटनई गांव और लाठीबाड़ी पंचायत की नशे से जुड़ी ताजा आपराधिक घटनाओं को उदाहरण के तौर पर रखा. पुलिस पिकेट के समीप शराब की खुलेआम बिक्री पर लोगों ने नाराजगी जतायी. लोगों ने कहा कि नशे के कारण युवा अपराध की ओर बढ़ रहे हैं, साथ ही परिवार और समाज दोनों का संतुलन बिगड़ रहा है. वक्ताओं ने पुलिस प्रशासन और ड्रग विभाग से अपील की कि नशे के अड्डों को तत्काल बंद कराया जाये, नहीं तो जिले में कानून व्यवस्था की स्थिति और बिगड़ सकती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
