कॉमनवेल्थ हैंडबॉल चैंपियनशिप में गोड्डा के दीपक का चयन

हैंडबॉल एसोसिएशन के सचिव इमरान मसूद खान ने सचिव गोड्डा हैंडबॉल एसोसिएशन को पत्र लिखकर दी. दीपक पहले भी युवा भारतीय टीम की ओर से साल 2022 में एशियन चैंपियनशिप में बहरीन में खेल चुके हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | September 13, 2025 7:03 PM

– 16 से 24 सितंबर तक मालदीव में होगा चैंपियनशिप का आयोजन प्रतिनिधि, गोड्डा 16 से 24 सितंबर तक मालदीव में पहले कॉमनवेल्थ पुरुष सीनियर बीच हैंडबॉल चैंपियनशिप का आयोजन होगा. इसमें सीनियर भारतीय टीम में गोड्डा जिला के मोहनपुर निवासी दीपक कुमार (पिता जगदीश मिस्त्री) का चयन गोलकीपर के रूप में हुआ है. जानकारी हैंडबॉल एसोसिएशन के सचिव इमरान मसूद खान ने सचिव गोड्डा हैंडबॉल एसोसिएशन को पत्र लिखकर दी. दीपक पहले भी युवा भारतीय टीम की ओर से साल 2022 में एशियन चैंपियनशिप में बहरीन में खेल चुके हैं. बीते महीने ओमान में हुए सीनियर एशियन बीच हैंडबॉल चैंपियनशिप में भी उन्होंने भारत का प्रतिनिधित्व किया. दीपक अब तक झारखंड हैंडबॉल टीम के गोलकीपर के रूप में तीन सीनियर राष्ट्रीय और दो जूनियर राष्ट्रीय हैंडबॉल चैंपियनशिप समेत कई प्रतियोगिता में झारखंड का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. दीपक ने अपनी हैंडबॉल प्रैक्टिस साल 2016 में डीएवी ऊर्जानगर स्कूल से शुरू की थी. कोच जय शंकर सिंह के मार्गदर्शन में उन्होंने बेहतर प्रदर्शन करना शुरू किया. बाद में दीपक ने हरियाणा के लाडवा स्थित शंकरराय हैंडबॉल अकादमी में कोच संदीप के मार्गदर्शन में अपनी तैयारी जारी रखी. दीपक ने अपनी उपलब्धियों का श्रेय झारखंड हैंडबॉल संघ के सचिव इमरान मसूद खान को दिया. उन्होंने कहा कि गोड्डा जैसे छोटे जिले के खिलाड़ी के लिए अंतरराष्ट्रीय मंच पर खेलने का यह बड़ा अवसर है. गोड्डा जिला हैंडबॉल संघ के सचिव और कोच जय शंकर सिंह ने उन्हें बधाई दी. दीपक ने झारखंड हैंडबॉल संघ के शमीम अहमद, फिरोज खान बंटी और हसन इमाम का भी धन्यवाद किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है