सेमेस्टर टू की परीक्षा आयोजित

प्रथम पाली में ज्योग्राफी ऑनर्स की हुई परीक्षा

By SANJEET KUMAR | April 23, 2025 11:26 PM

पथरगामा प्रखंड के एस बी एस एस पी एस जे डिग्री कॉलेज पथरगामा में बुधवार को सेमेस्टर टू की परीक्षा आयोजित की गयी. डिग्री कॉलेज पथरगामा के प्रभारी प्राचार्य प्रमोद कुमार महतो से पूछे जाने पर बताया कि प्रथम पाली में ज्योग्राफी ऑनर्स की परीक्षा आयोजित की गयी. वहीं द्वितीय पाली में कॉमर्स, हिंदी, संस्कृत, गणित, बॉटनी व इंग्लिश की परीक्षा आयोजित की गयी. परीक्षा को लेकर केंद्र में पर्याप्त वीक्षक लगाये गये हैं. प्रभारी प्राचार्य ने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में संचालित हो रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है