सुड़नी गांव में जलजमाव बना परेशानी का कारण
स्कूली बच्चों से लेकर राहगीरों तक परेशान, नाला निर्माण अतिक्रमण के कारण बाधित
मेहरमा प्रखंड के सुड़नी गांव में मुख्य सड़क पर वर्षभर जलजमाव की समस्या बनी हुई है, जिससे ग्रामीणों और स्कूल जाने वाले बच्चों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि बारिश और घरों से निकलने वाला पानी सड़क पर जमा हो जाता है, जिससे न केवल आवागमन बाधित होता है, बल्कि संक्रमण और बीमारियों का खतरा भी बना रहता है. ग्रामीणों के अनुसार, स्व. भरत मंडल के घर से लेकर रमेश दास होते हुए रामधनी साह के घर तक पक्की नाला का निर्माण पंचायत द्वारा 15वें वित्त आयोग मद से कराया जा रहा था. लेकिन कुछ लोगों द्वारा सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर लेने के कारण नाला निर्माण कार्य बाधित हो गया है. इसके चलते पानी की निकासी संभव नहीं हो पा रही है और मुख्य सड़क जलजमाव का शिकार हो गयी है. स्कूल जाने वाले बच्चों को प्रतिदिन इस गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ता है, जिससे उनके स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल असर पड़ सकता है. ग्रामीण मृत्युंजय सिंह, आशुतोष सिंह, राजेश सिंह, मो. असलम, मो. तबरेज, पिंटू कुमार, आदित्य सिंह, बुद्धा सिंह और उमेश कुमार ने प्रशासन से अविलंब अतिक्रमण हटाने और नाला निर्माण कार्य को फिर से शुरू कराने की मांग की है. ग्रामीणों ने चेताया है कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं की गयी, तो जलजमाव से स्थिति और गंभीर हो सकती है. प्रशासन से अपेक्षा है कि वह संज्ञान लेकर समस्या का शीघ्र समाधान करे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
